Bijapur: बासागुड़ा में IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल, बढ़ रही ब्लास्ट की घटनाएं
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
बीजापुर के पुतकेल में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल, रायपुर रेफर।
बस्तर संभाग में आईईडी ब्लास्ट की घटनाओं में वृद्धि, सुकमा में 10 वर्षीय बच्ची गंभीर घायल।
CGNEWS/छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज सुबह पुतकेल के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ। बीजापुर पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 229 और कोबरा की ज्वाइंट फोर्स एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों में कोबरा 206वीं बटालियन के कांस्टेबल मृदुल बर्मन और मोहम्मद इशाक शामिल हैं। दोनों को सीआरपीएफ शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। साल 2025 की शुरुआत होते ही सुकमा जिले में सोमवार को एक 10 साल की बच्ची आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे पहले, शनिवार को बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकले एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया था। इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा बलों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।